Good Morning Quotes In Hindi
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
Good Morning
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good Morning SMS In Hindi
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी, गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
GOOD MORNING !
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;
हो मुबारक आपको नया सवेरा;
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर;
चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र;
फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
सुप्रभात !”
Good Morning Quotes In Hindi
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ…
Good Morning !
Good Morning Images With Quotes
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास,
आँखों में नींद और चाय की तलाश, जागने की मज़बूरी,
थोड़ा और सोने की आस, पर आपका दिन शुभ हो
हमारी सुप्रभात के साथ। सुप्रभात
ए हवा तू उधर तो जाती होगी;
उनको हमारा हाल तो बताती होगी;
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को;
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी। सुप्रभात
“फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई. सुप्रभात !”
Good Morning Quotes Hindi
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं।
सुप्रभात
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई. सुप्रभात
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घडि़यों में हँस सकते है, उन घड़ियों में रोये क्यों ?
Good Morning…
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
Good Morning
Good Morning Pic
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
I love you. Good Morning
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है.
GOOD MORNING
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो
जायेंदे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखार कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो…
सुप्रभात!
खिलखिलाती सुबह,ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जा जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
Good morning
Good Morning Shayari
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!
फूलों की वादियों में हो तेरा बसेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुप्रभात।
Good Morning Quotes In Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सुप्रभातसुबह के फूल खिल गए
Good Morning Shayari In Hindi
चाँद की चांदनी से मांगा है मैंने ये उजला सवेरा,
ऐ महकते फूलो मुझे देदो अपना रंग ये गहरा,
दुनिया की दौलत की मैं तलब नही करता,
मुझे तो सिर्फ हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
Good Morning
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं,
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
आपसे मिल तो रोज सकते नहीं,
पर सूरज की पहली किरण से मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
Good Day!
Good Morning Image
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सुप्रभात
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
Good Morning
Good Morning Images HD
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराईयाँ तुममें भी हैं और ज़ुबान दूसरों के पास भी है।
सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी-ख़ुशी,
इस सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
सुप्रभात।
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं;
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं;
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त;
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं। गुड मॉर्निंग!
बहुत याद आ रही है तुम्हारी
मन🧡 करता है जहां तुम हो
वही आकर तुम्हें गले लगा लूं
Good morning
Good Morning Inspirational Quotes
किसी को अपना बनाओ
तो “दिल” से बनाओ….
“जुबान” से नहीं ।
और किसी पर गुस्सा करो
तो “जुबान” से करो…..
“दिल” से नही सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे में कोई गांठ नहीं हो ,
सुप्रभात.
“सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!”
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
Good Morning Shayari In Hindi
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning My Love
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
Good Morning
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
Good Morning
एक हसीं पल की ज़रूरत है हमें बीतें हुवे फूल की ज़रूरत है हमें
सारा जमाना रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें
Good Morning Flowers
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
सुबह का हर पल #ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ ग़म की #हवा छू कर भी न गुज़रे,
ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात
आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई हैगुड मॉर्निंग।
Good Morning Thought In Hindi
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं।
सुप्रभात!
ए हवा तू उधर तो जाती होगी
उनको हमारा हाल तो बताती होगी
ज़रा छू कर तो देख उनके दिल को
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी।
सुप्रभात!
“हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो,
ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो,
आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो. सुप्रभात
Good Morning Status
खिलखिलाती सुबह,
ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने,
आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
Good Morning
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
Good Morning
Good Morning Status In Hindi
आई है ये सुबह ऐसी रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नई किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात।
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गयापूरब में सूरज का डेरा हो
गया,मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया…
Good Morning
ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात!
Good Morning Message In Hindi
हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो;
चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो;
एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे;
सिर्फ एक शुरुआत तो दो। सुप्रभात
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. ?
Good Morning
Good Morning Quotes In Hindi
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
सुप्रभात।
जन्म अपने हाथ में नहीं; मरना अपने हाथ में नहीं;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
गुड मॉर्निंग!
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,हर कोई खुश रहे ये चाहत है
मेरी,भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी।सुप्रभात
Good Morning Status In Hindi
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग.. कह रही है!
Good Morning
Good Morning Quotes In Hindi
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे;
रब तेरे ग़म को तेरी ख़ुशी कर दे;
जब भी टूटने लगें तेरी साँसें; खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
सुप्रभात!
सुबह-सुबह उन्हें सताना अच्छा लगता है,
सुबह-सुबह उन्हें नींद से उठाना अच्छा लगता है,
मोबाइल उठाकर हमारे मैसिज पड़ लेना,
सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग भेजना हमे अच्छा लगता है।
Good Morning
Good Morning Images
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है;
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है;
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका;
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है।
गुड मॉर्निंग!
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
एक दिल की तन्हाई है जो कभी नही जाती,
इसलिये हमे तेरी याद है बहुत आती,
सुहानी सुबह आई है, तू रात भर बहुत है रुलाती,
इस बेबसी में ही है ये रात गुजर जाती।
Good Morning
Good Morning Quotes In Hindi
सोचते हैं कि गुलाब भेज दें; चाहते तो हैं
कि सारा जहाँ भेज दें; मैं तो जा रहा हूँ सोने;
दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
गुड मॉर्निंग!
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, यह तो
आपको GOOD MORNING कहने, के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते…
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात ।।
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
Good Morning
फूलों की महक केवल की दिशा में फैलती है,
परन्तु तुम्हारे जैसे अच्छे इंसान की अच्छाई चारों ओर फैलती है
आपका दिन प्यारा हो
भगवान पर विश्वास उस बच्चे की तरह करो
जिसको आप हवा में उछाल हो तो हंसता है डरता नहीं
क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे
Good morning
Good Morning Gif
कितना खूबसूरत और कितना नया है ये सवेरा,
महकती कलियें और फ़िज़ाओं का बसेरा,
नीले गगन में प्यारा-सा सूरज का पहरा,
आज फिर मुबारक हो ये हसीन सवेरा।
Good Morning
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुप्रभात
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि आप को देख कर
किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए !!
One thought on “Good Morning Quotes In Hindi”